• होमप्रतिस्पर्धा विवरण
साथियों कल दिनाँक 09.11.2021 दिन मंगलवार को तिलक इण्टर कालेज, फिरोजाबाद में आयोजित सवर्ण महाकुंभ के कार्यक्रम में अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री,महासचिव प्रवीन रस्तोगी,शिवम दीक्षित,सुमित मिश्रा (शेखू),मयंक अग्निहोत्री, अनुज मिश्रा (रामू),हृदयेश यादव आदि आधा सैकड़ा साथियों ने भाग लिया । पार्टी अध्यक्ष द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सवर्ण समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तन मन धन से अपनी पार्टी एवं ऐसी सभी पार्टियों को सहयोग व समर्थन की अपील की गई जो जातिगत आरक्षण, दलित एक्ट के दुरुपयोग तथा जाति धर्म के आधार पर वर्षों से होते चले आ रहे भेदभाव के विरुद्ध संघर्षरत हैं । उन्होंने सभी गैर राजनीतिक सामाजिक संगठनों का आह्वान किया कि वह अपने बीच के जिन लोगों के नाम प्रस्तावित करेंगे,अनारक्षित समाज पार्टी आगामी चुनाव में उन्हें बिना किसी शर्त के टिकिट देकर संपूर्ण शक्ति के साथ चुनाव लड़ायेगी । उन्होंने कहा कि भारतीय समानता एवं योग्यता महासंघ (FEM) के बैनर तले समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों का गठबन्धन बनाकर एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिये प्रयास जारी हैं । इस सम्बन्ध में अतिशीघ्र लखनऊ में एक बैठक का आयोजन होने जा रहा है । अन्त में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संयोजक श्री कौशल किशोर उपाध्याय जी एवं उनकी टीम के सभी साथियों को हार्दिक बधाई देते हुए पार्टी की ओर से सवर्ण समाज के लिए संघर्ष में हर सम्भव सहायता का बचन दिया । सभा की अध्यक्षता श्री राम कृपा गुबरेले जी ने तथा कुशल संचालन बहिन श्रीमती कल्पना राजौरिया जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यू० एस० राणा,अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन शर्मा,समानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौथमल बघेरिया,जनता ब्रिगेड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन पूर्ण चन्द्र,डॉ० सी०पी० गुप्ता, श्रीमती मंजू शुक्ला आदि ने संबोधित किया तथा प्रमुख रूप से शैलेन्द्र त्रिपाठी 'आज़ाद', मनोज सिंह कुशवाह,दिलीप सोलंकी, लोकेन्द्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय, अश्विनी भारद्वाज,अंशुमन ठाकुर रवीन्द्र तिवारी, अजय मिश्रा,राज कुमार सारस्वत,दीपक गर्ग,गजेंद्र पाण्डेय,सरोज शर्मा, मुन्ना सिंह,राम प्रसाद तिवारी,प्यारे लाल शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा आदि महान विभूतियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं ।