• होमप्रतिस्पर्धा विवरण
साथियों कल दिनाँक 29.10.2021 दिन शुक्रवार को पार्टी के लखनऊ कैम्प कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री द्वारा जातिगत आधार पर शिक्षा व नौकरियों में आरक्षण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में अनारक्षित समाज के लोगों के साथ वर्षों से हो रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार को समाप्त किये जाने की मांग की गई उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों की सरकारों ने विगत 74 वर्षो से देश के नागरिकों को विभिन्न जाति-वर्ग में बाँटकर अंग्रेजों की फ़ूट डालो और राज करो की कुटिल नीति का अनुसरण करते हुए संपूर्ण भारत को अनेक टुकड़ों में विभाजित करने का काम किया है अनारक्षित समाज पार्टी के लिये ब्राह्मण से लेकर बाल्मीकि तक सभी जातियों तथा हिन्दू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग एक समान हैं किन्तु हम किसी को भी जाति धर्म के आधार पर विशेषाधिकारों के पक्षधर कदापि नहीं हैं हमारा मानना है कि वास्तविकता में न केवल भारत अपितु संपूर्ण विश्व में अमीर व गरीब सिर्फ दो ही जातियाँ हैं और इसी विचारधारा के आधार पर हम बिना किसी भेदभाव के सभी गरीबों,असहाय, बेसहारा,मज़बूरों एवं जरूरतमंदों के लिए काम करने के लिए कृत संकल्पित हैं